जागने का वक्त आ गया कृष्ण
जागने का वक्त आ गया कृष्ण
एक नए अवतार को लाओ कृष्ण
जहाँ दिल में कोई डर न हो आँखों से आंसु दूर रहे
जहाँ अपने बड़ो को इज्ज़त दे मिलके खुशियों के गीत कहे
जहाँ घर में अपना पराया न हो
जहाँ भाई भाई से प्यार करे
जहा कोई कलाई सुनी न हो
हर हाथ में राखी का प्यार दिखे
ऐसा जीवन दे जाओ कृष्ण
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
जहाँ कन्या को सम्मान मिले
उसके जीवन को नई उड़ान मिले
जहाँ कन्या भूर्ण हत्या न हो
बेटा बेटी का फर्क न हो
जहाँ भेड़िये जैसी नज़र न हो
भाई को रक्षा धर्म याद रहे
जहाँ बहु को सम्मान मिले
बेटी जैसा प्यार मान मिले
जहा सास और माँ में अंतर न हो
ऐसा कुछ कर जाओ कृष्ण
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
फिर से धरती पर आजा ओ कृष्णा…
हमे आपकी बहुत जरुरत है
इस देश में सतयुग लाओ कृष्ण
इस देश में भूखे बालक है…
माखन मिश्री फिर लाओ कृष्ण …
इस देश को कंस जरासंध है
फिर देश को मुक्त करा दो कृष्णा…
यहाँ हर चौराहे पर द्रोपदी की लुटती है लाज …
फिर तारनहार बन लाज बचाओ कृष्णा…
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
फिर से धरती पर आओ कृष्णा…
No comments:
Post a Comment