Thursday, March 28, 2013

कुछ लोग कहते है कि हमारे धर्मग्रंथ अब प्रासंगिक नही रहे।
आइये असलियत का निरिक्षण करे।

आईये महाभारत से सीखे:-


एक बार कौरवो पर बाहरी आक्रमण हुआ।धर्मराज युधिष्टिर को पता चला तो सेना लेकर गये और उनकी मदद की।अर्जुन के आश्चर्य जताने पर धर्मराज बोले:अर्जुन!हम आपस मे भले ही सौ और पाँच अलग अलग हो पर बाहरी लोगो के लिये हम एक सौ पाँच है।
शिक्षा:हिंदु आपस मे भले ही झगड लो पर धर्मयुद्ध मे पूरे 100 करोड होने चाहिये

No comments:

Post a Comment