ओ भारत के वीर जवानों,माँ का क़र्ज़
चुका देना,
कटे फटे इस मानचित्र
को अब की ठीक
बना देना!
पटना साहिब से मिलने
को ननकाना बैचेनखड़ा,
अबकि तिरंगा
रावलपिंडी में घुस कर
फहरा देना!
अटक कटक से सिन्धु
नदी तक सब कुछ
हमको प्यारा है,
कश्मीर मत मांगो कह
दो पाकिस्तान
हमारा है ,
जो उपवन से घात करे
वो शाख तोड़
दी जायेगी,
जो पीछे से वार करे
वो बांह मोड़ दी जायेगी,
मेरे देश पे उठती हर
एक आँख फोड़ दी जायेगी,
कश्मीर मत मांगों ,
कह दो पाकिस्तान
हमारा है ।
वंदे
मातरम
No comments:
Post a Comment