Wednesday, April 24, 2013




** जय जय जय बजरंगबली **

चैत्र मास की पूर्णिमा को ही राम भक्त हनुमान ने माता अंजनी 

के गर्भ से जन्म लिया था। यह व्रत हनुमान जी की जन्मतिथि 

का है। प्रत्येक देवता की जन्मतिथि एक होती है, परन्तु 

हनुमान जी की दो मनाई जाती हैं। हनुमान जी की जन्मतिथि 

को लेकर मतभेद हैं। कुछ हनुमान जयन्ती की तिथि कार्तिक 

कृष्ण चतुर्दशी मानते हैं तो कुछ चैत्र शुक्ल पूर्णिमा। इस विषय 

में ग्रंथों में दोनों के ही उल्लेख मिलते हैं, किंतु इनके कारणों 

में भिन्नता है। पहला जन्मदिवस है और दूसरा विजय 

अभिनन्दन महोत्सव। हनुमान जी के जन्म के बारे में एक 

कथा है कि -'अंजनी के उदर से हनुमान जी उत्पन्न हुए। 

भूखे होने के कारण वे आकाश में उछल गए और उदय होते 

हुए सूर्य को फल समझकर उसके समीप चले गए। उस दिन 

पर्व तिथि होने से सूर्य को ग्रसने के लिए राहु आया हुआ था। 

परन्तु हनुमान जी को देखकर उसने उन्हें दूसरा राहु समझा 

और भागने लगा। तबइन्द्र ने अंजनीपुत्र पर वज्र का प्रहार 

किया। इससे उनकी ठोड़ी टेढ़ी हो गई, जिसके कारण उनका 

नाम हनुमान पड़ा। जिस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ वह 

दिन चैत्र मास की पूर्णिमा था। यही कारण है कि आज के दिन 

हनुमान जी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है तथा व्रत 

किया जाता है। साथ ही मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाकर हनुमान जी 

का विशेष श्रृंगार भी किया है। आज के दिन रामभक्तों द्वारा 

स्नान ध्यान, भजन-पूजन और सामूहिक पूजा में हनुमान 

चालीसा और हनुमान जी की आरती के विशेष आयोजन किया 

जाता हैं।

हनुमान :- वाल्मीकि रामायण के अनुसार एक वानर वीर 

थे। (वास्तव में वानर एक विशेष मानव जाति ही थी, 

जिसका धार्मिक लांछन (चिन्ह) वानर अथवा उसकी लांगल 

थी। पुरा कथाओं में यही वानर (पशु) रूप में वर्णित हैं।) 

भगवान राम को हनुमान ऋष्यमूक पर्वत के पास मिले थे। 

हनुमान जी राम के अनन्य मित्र, सहायक और भक्त सिद्ध 

हुए। सीता का अन्वेषण करने के लिए ये लंका गए। राम के 

दौत्य(सन्देश देना, दूत का कार्य) का इन्होंने अद्भुत निर्वाह 

किया। राम-रावण युद्ध में भी इनका पराक्रम प्रसिद्ध है। 

रामावत वैष्णव धर्म के विकास के साथ हनुमान का भी 

दैवीकरण हुआ। वे राम के पार्षद और पुन: पूज्य देव रूप में 

मान्य हो गये। धीरे-धीरे हनुमंत अथवा मारूति पूजा का एक 

सम्प्रदाय ही बन गया है। 'हनुमत्कल्प' में इनके ध्यान और 

पूजा का विधान पाया जाता है। रामभक्तों द्वारा स्नान ध्यान, 

भजन-पूजन और सामूहिक पूजा में हनुमान चालीसा 

औरहनुमान जी की आरती के विशेष आयोजन किया जाता हैं।
** जन्मकथा **
अप्सरा पुंजिकस्थली (अंजनी नाम से प्रसिद्ध) केसरी नामक 

वानर की पत्नी थी। वह अत्यंत सुंदरी थी तथा आभूषणों से 

सुसज्जित होकर एक पर्वत शिखर पर खड़ी थी। उनके सौंदर्य 

पर मुग्ध होकर वायु देव ने उनका आलिंगन किया। व्रतधारिणी 

अंजनी बहुत घबरा गयी किंतु वायु देव के वरदान से उसकी 

कोख से हनुमान ने जन्म लिया।* जन्म लेने के बाद हनुमान 

ने आकाश में चमकते हुए सूर्य को फल समझा और उड़कर लेने 

के लिए आकाश-मार्ग में गये। मार्ग में उनकी टक्कर राहु से 

हो गयी। राहु घबराया हुआ इन्द्र के पास पहुंचा और बोला- 

'हे इन्द्र, तुमने मुझे अपनी क्षुधा के समाधान के लिए सूर्य 

और चंद्रमा दिए थे। आज अमावस्या है, अत: मैं सूर्य को 

ग्रसने गया था, किंतु वहां तो कोई और ही जा रहा है।'इन्द्र 

क्रुद्ध होकर ऐरावत पर बैठकर चल पड़े। राहु उनसे भी पहले 

घटनास्थल पर गया। हनुमान ने उसे भी फल समझा तथा 

उसकी ओर झपटे। उसने इन्द्र को आवाज दी। तभी हनुमान ने 

ऐरावत को देखा। उसे और भी बड़ा फल जानकर वे पकड़ने के 

लिए बढ़े । इन्द्र ने क्रुद्ध होकर अपने वज्र से प्रहार किया, 

जिससे हनुमान की बायीं ठोड़ी टूट गयी और वे नीचे गिरे। यह 

देखकर पवनदेव हनुमान को उठाकर एक गुफ़ा में चले गये। 

संसार-भर की वायु उन्होंने रोक ली। लोग वायु के अभाव से 

पीड़ित होकर मरने लगे। मनुष्य-रूपी प्रजा ब्रह्मा के पास गयी। 

ब्रह्मा विभिन्न देवताओं को लेकर पवनदेव के पास पहुंचे। उनके 

स्पर्शमात्र से हनुमान ठीक हो गये। साथ आए देवताओं से ब्रह्मा 

ने कहा- 'यह बालक भविष्य में तुम्हारे लिए हितकर होगा। 

अत: इसे अनेक वरदानों से विभूषित करो।'
इन्द्र ने प्रसन्नता से स्वर्ण के कमल की माला देकर कहा- 

'मेरे वज्र से इसकी हनु टूटी है, अत: यह हनुमान 

कहलायेगा। मेरे वज्र से यह नहीं मरेगा।'
सूर्य ने अपना सौंवा भाग हनुमान को दे दिया और भविष्य में 

सब शास्त्र पढ़ाने का उत्तरदायित्व लिया।
यम ने उसे अपने दंड से अभय कर दिया कि वह यम के 

प्रकोप से नहीं मर पायेगा।
वरुण ने दस लाख वर्ष तक वर्षादि में नहीं मरने का वर दिया।
कुबेर ने अपने अस्त्र-शस्त्रों से निर्भय कर दिया।
महादेव ने किसी भी अस्त्र से न मरने का वर दिया।
ब्रह्मा ने हनुमान को दीर्घायु बताया और ब्रह्मास्त्र से न मरने का 

वर दिया। साथ ही यह वर भी प्रदान किया कि वह 

इच्छानुसार रूप धारण करने में समर्थ होगा।
विश्वकर्मा ने अपने बनाये अस्त्र-शस्त्रों से उसे निर्भय कर 

दिया।*
वर-प्राप्ति के उपरांत हनुमान उद्धत भाव से घूमने लगे। यज्ञ 

करते हुए मुनियों की सामग्री बिखेर देते या उन्हें तंग करते। 

पिता वायु और केसरी के रोकने पर भी वे रूकते नहीं थे। 

अंगिरा और भृगुवंश में उत्पन्न ऋषियों ने क्रुद्ध होकर उन्हें 

शाप दिया कि ये अपने बल को भूल जायें। जब कोई उन्हें फिर 

से याद दिलाए तब उनका बल बढ़े।*
रामकथा में हनुमान :- सीता-हरण के उपरांत राम रावण 

से युद्ध करने की तैयारी में लग गये। सुग्रीव की वानर सेना ने 

राम का पूरा साथ दिया। रामचंद्र ने हनुमान को अपना दूत 

बनाकर लंका नगरी में रावण के पास भेजा। लंका के निकट 

पहुंचकर हनुमान ने बहुत छोटा रूप धारण किया तथा रात्रि के 

अंधकार में उसमें प्रवेश किया। लंका एक भयंकर नारी का रूप 

धारण करके हनुमान के पास पहुंची और बोली- 'मैं इस 

नगरी की रक्षा करती हूं, तुम मुझे परास्त किये बिना इसमें 

प्रवेश नहीं पा सकते।' साथ ही लंका ने हनुमान के मुंह पर 

एक चपत लगायी। हनुमान ने उसे नारी जानकर एक 

हल्का-सा घूंसा मारा किंतु वह गिर पड़ी और परास्त हो गयी। 

तदनंतर अत्यंत मुदित भाव से बोली-'मुझे ब्रह्मा ने वरदान 

दिया था कि जब कोई वानर आकर तुम्हें परास्त कर देगा तब 

समझ लेना, राक्षसों का नाश हो जायेगा। रावण ने 

सीता-हरण के द्वारा राक्षसों के नाश को आमन्त्रित किया है। 

तुम सीता को जाकर ढूंढ़ो।' हनुमान ने अशोकवाटिका में 

सीता को राम का संदेश दिया तथा लंका नगरी में उत्पात खड़ा 

कर दिया।* अनेक राक्षसों को परास्त करके हनुमान ने अपनी 

वीरता का प्रदर्शन किया। अंत में रावण ने मेघनाद को भेजा। 

मेघनाद ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करके हनुमान को बांध लिया तथा 

उसे रावण के पास ले गया। रावण ने पहले तो उसे मृत्युदंड 

देने का विचार किया किंतु विभीषण के यह सुझाने पर कि 

किसी के दूत को मारना उचित नहीं है, रावण ने उसकी पूंछ 

जलवाकर उसे छोड़ दिया। जलती हुई पूंछ से हनुमान ने 

समस्त लंका जला डाली, फिर सीता को प्रणाम करके, 

समुद्र पार करके अंगद के पास पहुंचा। राम-रावण के प्रत्यक्ष 

युद्ध में भी हनुमान का अद्वितीय योगदान था। युद्धक्षेत्र में शत्रुओं 

के नाश और मित्रों की परिचर्या में वह समान रूप से दत्तचित्त 

रहता था।*
हनुमान हिमालय पर :- एक बार युद्ध करते समय मेघनाद 

ने युद्धस्थल में ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। उससे अधिकांश वानर 

सेना तथा राम-लक्ष्मण मूर्च्छित होकर गिर गये। मेघनाद 

प्रसन्नतापूर्वक लंका में लौट गया। विभीषण और 

हनुमानजांबवान को ढूंढ़ने लगे। घायल जांबवान ने विभीषण को 

देखते ही हनुमान का कुशल-क्षेम पूछा। विभीषण के यह पूछने 

पर कि आपने राम-लक्ष्मण, सेना आदि सबको छोड़कर 

हनुमान के विषय में ही क्यों पूछा तो जांबवान ने उत्तर दिया 

कि हनुमान ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो हिमालय से औषधि 

ला सकते हैं, जो सबके जीवन की रक्षा करने में समर्थ है। 

तदनंतर जांबवान ने औषधिपर्वत का मार्ग तथा औषधियों की 

पहचान बतलायी। उसने मृत संजीवनी, विशल्यकरणी, 

सावर्ण्यकरणी तथा संधानकरणी नामक चार औषधियां लाने के 

लिए कहा। हनुमान ने अविलंब प्रस्थान किया। औषधि पर्वत 

पर पहुंचकर हनुमान ने देखा कि औषधियां विलुप्त हो गयीं, 

अत: दिखनी बंद हो गयीं। उसने क्रुद्ध होकर औषधि पर्वत का 

शिखर उठा लिया और उड़ते हुए वानर सेना तथा राम-लक्ष्मण 

के निकट पहुंचा। पर्वत से ऐसी सुंगध आ रही थी कि राम और 

लक्ष्मण उठ बैठे। युद्ध के कारण जितने भी वानर मृतप्राय पड़े 

थे, वे सभी उस गंध से उठ बैठे, किंतु राक्षसों को उनसे 

कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि मृतकों के सम्मानार्थ उन सभी 

राक्षसों को समुद्र में फेंक दिया गया था जो युद्ध में मारे गये 

थे। तदनंतर हनुमान उस पर्वत-शृंग को पुन: पर्वत पर रख 

आया।* उन्होंने रामचंद्र की सहायता की। रावणशिव-भक्त थे 

किंतु राम ने शिव की आज्ञा ग्रहण करके ही रावण का नाश 

किया। शिव की भक्ति से मदमस्त होकर रावण ने एक बार 

कैलाश पर्वत को उखाड़ लिया था, फलत: रुष्ट होकर शिव ने 

शाप दिया था- 'कोई मनुष्य तुम्हारा नाश करेगा।' इसी 

कारण रावण कुमार्गगामी हो गया था।
अंजनी का क्रोध :-अंजनी ने हनुमान नामक पुत्र वानर रूप में 

देखा तो उसे शिव के रूप से भिन्न जानकर वह पवन से रुष्ट 

हो गयी। उसने हनुमान को शिखर से नीचे फेंक दिया। उसके 

गिरने से पर्वत चूर-चूर हो गया। धरती कांपी, सब व्याकुल 

हो गये। हनुमान ने पृथ्वी पर गिरकर आकाश में सूर्य उगता 

देख उसे निगलना चाहा। राहु भाग गया। हनुमान इन्द्र की 

ओर भी झपटा । इन्द्र ने उस पर प्रहार किया। शिव ने 

आकाशवाणी में बताया कि वह उनका पुत्र है, उसे समस्त 

देवताओं के वर प्राप्त हैं। पवन ने अंजनी को सब कह सुनाया 

और बालक थमा दिया। हनुमान ने सूर्य से विद्या सीखी और 

गुरु-दक्षिणास्वरूप यह वचन दिया कि वह सूर्य-पुत्र सुग्रीव का 

साथ देगा।*
पउम चरित के अनुसार :-वरुण से रावण के युद्ध में रावण 

की ओर से हनुमान ने युद्ध किया तथा उसके समस्त पुत्रों को 

बंदी बना लिया। वरुण ने अपनी पुत्री सत्यवती का तथा रावण 

ने अपनी दुहिता अनंगकुसुमा का विवाह हनुमान से कर दिया। 

सीता-हरण के संदर्भ में खर दूषण-वध का समाचार लेकर 

राक्षस-दूत हनुमान की सभा में पहुंचां अंत:पुर में शोक छा 

गया- अनंगकुसुमा मूर्च्छित हो गयी। तभी सुग्रीव के दूत ने 

वहां पहुंचकर कृत्रिम सुग्रीव (साहसगति) के वध का समाचार 

दिया तथा कहा कि सुग्रीव ने हनुमान को बुलाया है। हनुमान 

ने राम के पास पहुंचकर कृतज्ञता-ज्ञापन किया तथा 

कृतज्ञतावश राम का साथ देने का निश्चय किया। वह राक्षस 

समुदाय को शांत करके सीता को राम से मिलाने के लिए चल 

पड़ा। मार्ग में महेंद्र आदि को राम की सहायतार्थ पहुंचने के 

लिए कहता गया। ससैन्य हनुमान ने लंका में पहुंचकर 

विभीषण को प्रेरित किया कि वह रावण को पर-नारी संग से 

बचने के लिए कहे। विभीषण पहले भी प्रयत्न कर चुका था 

तथापि उसने फिर से रावण से बात करने की ठानी। हनुमान 

ने रामप्रदत्त मुद्रिका सीता को दी। राम की विरहजन्य व्यथा 

बताकर तथा सीता को न घबराने का संदेश देकर हनुमान ने 

सीता का दिया उत्तरीय तथा चूड़ामणि संभाल लिए। हनुमान ने 

सीता को राम का कुशल-क्षेम सुनाकर भोजन करने के लिए 

तैयार किया। हनुमान की कुलकन्याओं ने भोजन प्रस्तुत किया। 

तदनंतर हनुमान ने सीता से कहा- "आप मेरे कंधे पर चढ़ 

जाइये, मैं आप को रात तक पहुंचा देता हूं।" सीता ने 

पर-पुरुष का स्पर्श करना उचित न समझकर ऐसा नहीं किया 

और राम तक यह संदेश पहुंचाने के लिए कहा कि वे अपने पूर्व 

वीर कृत्यों का स्मरण कर सीता को छुड़ा ले जायें। रावण को 

हनुमान के नंदन वन में पहुंचकर सीता से बात करने का 

समाचार मिला तो उसने उसे पकड़ लाने के लिए सेवकों को 

भेजा। हनुमान ने नंदन वन के वृक्ष तोड़-ताड़कर उन्हें 

मारा-पीटा। लंका को तहस-नहस करके वह रावण के पास 

पहुंचा। रावण के कहने से उसे जंजीरों से बांध दिया गया। 

हनुमान उन बंधनों को तोड़कर किष्किंधापुरी की ओर चल 

दिया। राम-लक्ष्मण को सीता का संदेश देकर पवन-पुत्र ने 

अपने सहयोगियों को एकत्र किया तथा राम ने सभा मंडल को 

संदेश भेजा।
** आरती हनुमान जी की **
आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरिवर काँपे, 
रोग दोष जाके निकट न झाँके।
अंजनि पुत्र महा बलदायी,
संतन के प्रभु सदा सहायी॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।
दे बीड़ा रघुनाथ पठाये, 
लंका जाय सिया सुधि लाये ।
लंका सौ कोटि समुद्र सी खाई,
जात पवनसुत बार न लाई ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।
लंका जारि असुर संघारे, 
सिया रामजी के काज संवारे ।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे,
आन संजीवन प्राण उबारे ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।
पैठि पाताल तोड़ि यम कारे,
अहिरावन की भुजा उखारे ।
बाँये भुजा असुरदल मारे, 
दाहिने भुजा संत जन तारे ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।
सुर नर मुनि जन आरति उतारे,
जय जय जय हनुमान उचारे ।
कंचन थार कपूर लौ छाई,
आरती करती अंजना माई ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।
जो हनुमान जी की आरति गावे,
बसि वैकुण्ठ परम पद पावे ।
आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
** तुलसीदास रचित श्री हनुमान चालीसा **
श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनऊँ रघुवर विमल जसु, जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार ।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार ॥
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर । जय कपीस तिहुँ लोक उजागर 

राम दूत अतुलित बल धामा । अंजनिपुत्र पवन सुत नामा ॥
महावीर बिक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमिति के संगी ॥
कंचन बरन विराज सुवेसा । कानन कुण्डल कुंचित केसा ॥
हाथ बज्र औ ध्वजा विराजै । काँधे मूँज जनेऊ साजै ॥
शंकर सुवन केसरीनंदन । तेज प्रताप महा जग बंदन ॥
विद्यावान गुनी अति चातुर । राम काज करिबे को आतुर ॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया । राम लखन सीता मन बसिया 

सूक्ष्म रूप धरि सियहीं दिखावा । बिकट रूप धरि लंक जरावा 

भीम रूप धरि असुर सँहारे । रामचंन्द्र जी के काज सँवारे ॥
लाय सजीवन लखन जियाये । श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई । तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई 

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं । अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं ॥
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा । नारद सारद सहित अहीसा ॥
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते । कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा । राम मिलाय राज पद दीन्हा ॥
तुम्हरो मन्त्र विभीषन माना । लंकेश्वर भय सब जग जाना ॥
जुग सहस्त्र जोजन पर भानु । लील्यो ताहि मधुर फल जानु ॥
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं । जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं 

दु्र्गम काज जगत के जेते । सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥
राम दुआरे तुम रखवारे । होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥
सब सुख लहैं तुम्हारी सरना । तुम रच्छक काहू को डर ना ॥
आपन तेज सम्हारो आपै । तीनों लोक हाँक तें काँपै ॥
भूत पिसाच निकट नहिं आवै । महावीर जब नाम सुनावैं ॥
नासै रोग हरै सब पीरा । जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै । मन क्रम वचन ध्यान जो लावै ॥
सब पर राम तपस्वीं राजा । तिन के काज सकल तुम साजा ॥
और मनोरथ जो कोइ लावै । सोइ अमित जीवन फल पावै ॥
चारों जुग परताप तुम्हारा । है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
साधु संत के तुम रखबारे । असुर निकंदन राम दुलारे ॥
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता । अस बर दीन जानकी माता ॥
राम रसायन तुम्हरे पासा । सदा रहो रघुपति के दासा ॥
तुम्हरो भजन राम को पावै । जनम जनम के दुख बिसरावै ॥
अंत काल रघुबर पुर जाई । जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ॥
और देवता चित्त न धरई । हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ॥
संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरैं हनुमत बलबीरा ॥
जै जै जै हनुमान गोसाईं । कृपा करहु गुरु देव की नाईं ॥
जो सत बार पाठ कर कोई । छूटहीं बंदि महा सुख होई ॥
जो यह पढै हनुमान चलीसा । होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा । कीजै नाथ हृदय मँह डेरा ॥

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप ।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप ॥
॥ समाप्त ॥
ॐ नमः हनुमंताये ॐ नमः वासुदेवाये ॐ नमः हरि प्रिय पद्मा
जय श्री हनुमान जय श्री सीया राम लखन !!
जय सनातन सेना ~~
जय महाकाल !!
जय जय श्री राम !!














No comments:

Post a Comment